शेखपुरा(SHEIKHPURA):बिहार के शेखपुरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कोरमा थाना के गगौर गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करने के दौरान 35 वर्षीय युवक प्रह्लाद पासवान की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक जिला के अरियरी थाना के करकी गांव का रहनेवाला था, और बिजली विभाग में काम करने वाले ठेकेदार के यहां काम करता था. बिजली के खंभे पर लटके मृतक के शव को पुलिस की मदद से काफी प्रयास के बाद नीचे उतारा गया. कोरमा थाना के एसएचओ ने बताया समूचे मामले की जांच की जा रही है. इधर पावर कंपनी के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली है. इसकी जांच कराई जा रही है.
खंभे पर चढ़कर जोड़ रहा था जंफर, तभी अचानक आ गई बिजली
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद गगौर से लक्ष्मीपुर जाने वाली 11 केवी के मुख्य लाइन में कुछ कार्य किया जाना था.कार्य पूरा होने के बाद गगौर गांव के पश्चिम बिजली जंक्शन के खंभे पर ठेकेदार का श्रमिक प्रह्लाद पासवान चढ़कर 11 केवी लाइन का जंफर जोड़ रहा था. दो फेज का जंफर जोड़ने के बाद तीसरे फेज का जंफर जोड़ने का काम शुरू ही किया तब अचानक बिजली के उच्च प्रवाही नंगे तार में करंट आ गया और युवक प्रह्लाद करंट की चपेट में आकर 25 फिट ऊंचे खंभे पर ही मृत होकर लटका रह गया.
मृतक के आश्रित को 10 लाख का मुआवजा देने की उठी बात
वहीं इस बात की जांच की जा रही है कि मिस्त्री को खंभे पर चढ़कर किसने जंफर जोड़ने के लिए कहा और जंफर जोड़ने के दौरान अचानक बिजली कैसे चालू कर दी गई. इधर पावर कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूरों ने मृतक के आश्रित को 10 लाख का मुआवजा देने और मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.