पटना (PATNA) : उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. कोई दल एक दूसरे पर उंगली उठाने से पीछे नहीं हट रही हैं. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर पलटवार है. पिछले दिनों जिस तरह से ट्रेन हादसा हुआ था और उसमें 280 लोगों की मौत हुई थी उसके बाद आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला है. बैठक में की संगीन आरोप लगाए गए. इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव भी मौजूद थे जहां उन्होंने सरकार के ऊपर की सवाल खड़े किए गए है.
हादसा नहीं हत्या
राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने केंद्र सरकार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसा हुआ है यह ट्रेन हादसा नहीं बल्कि केंद्र सरकार द्वारा कराई गई हत्या है. जिस तरह से पिछले दिनों 2 फरवरी को रेलवे के अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार और रेलवे को पत्र लिखकर इस संबंध में आगाह किया गया था उस वक्त सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया और निरंतर रूप से वैसे ही गाड़ी का संचालन होता रहा जिसके बाद से ट्रेन हादसे के रूप में यह परिणाम सामने आया है.
ट्रेन से नौकरी की तलाश
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहां की सिर्फ इतना ही नहीं हमारे देश में आज बेरोजगारी का आलम यह है कि लोग ट्रेनों में घुसकर नौकरी के लिए एक जगह से दूसरी जगह रोजगार की तलाश में जाते हैं. शक्ति यादव ने दूसरी ओर हमला करते हुए कहा कि हमारे देश के बच्चों को यह भारत के रेल मंत्री का नाम तक नहीं मालूम यह आश्चर्य की बात है जो कि जब भी रेलवे के किसी भी कार्यक्रम का उद्घाटन या फिर ट्रेनों का उद्घाटन होना रहता है तो भारत के प्रधानमंत्री ही उसे हरी झंडी दिखाते हैं और उनका ही नाम चारों ओर होता है.