☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Bihar

बिहार में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अलग राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो गठित : एडीजी

बिहार में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अलग राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो गठित : एडीजी

पटना (PATNA) : राज्य में अब मादक पदार्थों और शराब तस्करी के अवैध नेटवर्क पर प्रभावी तरीके से नकेल कसने के लिए एक खास इकाई गठित की गई है. इसका नाम ‘मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो’ रखा गया है. गृह विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इस ब्यूरो का गठन पहले से पुलिस मुख्यालय स्तर पर कार्यरत मद्यनिषेध इकाई और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की मद्यनिषेध इकाई को समेकित रूप से समाहित करते हुए किया गया है. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय सह एसटीएफ) कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

इसका होगा अपना विशेष थाना 
एडीजी ने कहा कि इस विशेष इकाई का एटीएस (एंटी टेरोरिस्ट स्कॉयड) की तर्ज पर अपना विशेष थाना होगा, जिसका कार्यक्षेत्र पूरा राज्य होगा. इस इकाई के लिए 329 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें मद्यनिषेध इकाई में पहले से स्वीकृत 229 पदों को हस्तानांतरित करते हुए 100 अतिरिक्त पदों को स्वीकृत किया गया है. इसके नेतृत्व का जिम्मा एडीजी या आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे, जिसका एक पद होगा. इसके अलावा एसपी रैंक के दो पद होंगे, जिसमें एक पद मद्य निषेध और दूसरा पद एसपी (नारकोटिक्स) के होंगे. इसके अलावा डीएसपी के 18, इंस्पेक्टर के 48 और दारोगा के 50 पद शामिल हैं. वहीं, सिपाही के पद भी होंगे.

इस मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के गठन के पीछे मुख्य मकसद राज्य में मादक पदार्थों और शराब तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना है. चरस, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों के साथ ही सभी तरह के नारकोटिक्स ड्रग्स से संबंधित मामलों का निपटारा इसके तहत किया जाएगा. सभी प्रकार के नारकोटिक्स ड्रग्स से संबंधित मामलों का निपटारा करने में इसका विशेषाधिकार होगा। हाल में चरस एवं गांजा के नेटवर्क को खंगालने पर इसके तार नेपाल और राजस्थान से मिले हैं. वहां के भी कई लोग रडार पर हैं. इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के साथ ही दूसरे शहरों या देशों में इस नेटवर्क में शामिल तमाम अपराधियों को दबोचने में यह इकाई बेहद कारगर साबित होगी.

एसटीएफ ने अप्रैल से अगस्त तक की इतनी कार्रवाई
एसटीएफ ने इस वर्ष 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक नशा के कारोबार के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है. इसके तहत 7.50 लाख रुपये का 765.42 किलोग्राम स्मैक, 17 लाख रुपये का 8.50 किलो अफीम, 3 करोड़ रुपये का 3.154 किलो हेरोईन के अतिरिक्त 375 किलो डोडा, 3.500 किलो गांजा के अलावा 12 लाख 93 हजार रुपये से अधिक नगद, 37 मोबाइल और 9 वाहन जब्त किए गए हैं. इस कार्रवाई में 51 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है.

Published at:18 Sep 2025 12:13 PM (IST)
Tags:Biharbihar sarkarbihar governmentbihar cmcm nitish kumarsharab bandibihar me sharab bandi
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.