पूर्णिया(PURNIYA):लव जिहाद को हमारे देश में बहुत संवेदनशील मामला माना जाता है क्योंकि इसकी वजह से काई बार हमारे देश में हंगामा मच जाता है एक ऐसा ही मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आया है जहां एक मुस्लिम लड़के ने अपना नाम बदल कर शंकर रख लिया और एफआईआर एक हिंदू लड़की से शादी कर ली.युवक ने पहले दो पत्नियों को तलाक देकर हिंदू लड़की से शादी रचाई.पूरा मामला बिहार की पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र का है.
इससे पहले दो महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर चूका है आरोपी
आपको बताये कि आरोपी मो. जियारुल डगुरूआ थाना का रहने वाला है और उसने अपना नाम शंकर यादव बताया है. उसने गुलाबबाग की एक महिला के साथ कुछ माह पूर्व शादी की थी,लेकिन जब महिला को पता चला कि शंकर यादव हिंदू नहीं है बल्कि मुस्लिम है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा धर्म छुपा कर शादी की गई है,जिसका तहकीकात किया गया तो मामला सच निकला.इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.महिला के 164 का बयान कराया गया है.
पढें मामले पर पीडिता ने क्या कहा
पीडिता ने कहा कि 10 वर्ष पहले उसके पति की मौत हो गई थी और उसके दो बच्चे भी हैं इस दौरान जियाउल नाम का युवक उनके हर राज मिस्त्री का काम करता था जो अपना नाम शंकर यादव बताता था.उसके द्वारा गलत दृष्टि से मुझे देखा जा रहा था आखिरकार उसके जाल में फंस गई और शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद पता चला की शंकर यादव जियाउल है और वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम लड़का है.वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जियाउल नाम के युवक रैकेट चलता है और लड़कियों को अपने झांसे में फंसा कर कई शादी कर चुका है.वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि हिंदू लड़की के साथ जबरन धर्म बदलने का प्रयास कराया जाता है.