समस्तीपुर(SAMASTIPUR):बिहार के समस्तीपुर जिले से मंगलवार को एक लड़की के साथ लोगों की भीड़ ने कर दी. लड़की के पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रेमी युगल को संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों ने देख लिया.
लड़की के साथ बदतमीजी और पिटाई का वीडियो वायरल
जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ, और इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीण महिला और पुरुषों ने लड़की के साथ बदतमीजी की उसके साथ हाथापाई की. ये पूरा मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. वीडियो में लड़की अपना चेहरा छुपा रही है, लेकिन भीड़ में शामिल महिला पुरुष उसके चेहरे पर से दुपट्टा हटाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई उसका दुपट्टा खींच रहा है, तो कोई कपड़ा खींच रहा है.
इस वजह से लोगों ने की थी लड़की की पिटाई
मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के सामने आने के बाद समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे संज्ञान लिया. और कहा कि पुलिस के संज्ञान में ये पूरा मामला है, और मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जो भी इसमें शामिल है उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.