पटना(PATNA):विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 24 अप्रैल सोमवार को एक बार फिर बिहार से बाहर जा रहे हैं. खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12:30 पर पटना एयरपोर्ट से विशेष विमान के माध्यम से पश्चिम बंगाल जाएंगे.जहां पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नीतीश कुमार की मुलाकात होगी. विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ममता बनर्जी से बात करेंगे. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. इसके साथ ही आज शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे.
पूरे देश में मजबूत होगी विपक्षी एकता
मुख्यमंत्री के इस यात्रा को लेकर बिहार में सियासत एक बार फिर शुरू हो गई है. बीजेपी एक तरफ तंज कसने में लगी हुई है. तो दूसरी तरफ जेडीयू आरजेडी कांग्रेस पार्टी के नेता विपक्षी एकता को लेकर कसीदे पढ़ने में लगे हुए हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार ने विपक्षी एकता की मुहिम जो बिहार से शुरू हुई है. वह पूरे देश में बनेगी. केंद्र की मौजूदा सरकार ने देश से आपसी भाईचारा समाप्त कर दिया है. अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. अग्निवीर जैसे-जैसे लोग पुरुषार्थ लोग हैं. उन्हें अनुकंपा का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है.
ममता बनर्जी से नीतीश कुमार की मुलाकात
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं. राहुल गांधी सोनिया गांधी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात हो चुकी है. और अब दूसरे चरण में नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. और उनसे तमाम बिंदुओं पर चर्चा करके विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे.
केंद्र की मोदी सरकार को विपक्षी एकता धूल चटा देगी- मृत्युंजय तिवारी
वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जिस तरह से विपक्षी एकता रंग लाई है. देशभर में ऐसे ही विपक्षी एकता रंग लाएगी. और 2024 लोकसभा चुनाव में मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार को यह एकता धूल चटा देगी. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए गैर बीजेपी राजनीतिक दल लगे हुए हैं. और 2024 में देश में एक बार फिर विपक्षी एकता मजबूत होगी. और केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
नीतीश कुमार पर बिहार की जनता ही विश्वास नहीं करती है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों पर बिहार की जनता ही विश्वास नहीं करती है. तो देश की जनता क्यों करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए जिस तरह की कवायद कर रहे हैं. और तेजस्वी प्रसाद यादव को दिग्भ्रमित करने के लिए वह विपक्षी एकता को मजबूत करने की वकालत करते हैं.