पटना (PATNA) : बिहार वासियों को वंदे भारत ट्रेन की दूसरी सौगात मिल रही है . इसी महीने हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है. वहीं इसे लेकर 8 कोच की वंदे भारत की दूसरी रैक पटना पहुंची. इसी के साथ बिहार वासियों को वंदे भारत की यह दूसरा सौगात मिलने जा रहा है. पटना रांची वंदे भारत ट्रेन का सफल परिचालन हो गया है. ऐसे में लोगों की यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल यार्ड में रखा गया है जहां पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है.
ट्रायल पूरा होने के बाद परिचालन होगा शुरू
वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस का काम जारी है. वहीं इसे पूरा होने के बाद यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि इसी सप्ताह में इसका ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल के दौरान जो कुछ कमी नजर आएगी उसको ठीक किया जाएगा ट्रायल पूरा होने के बाद इसका परिचालन पटना हावड़ा के बीच शुरू कर दिया जाएगा. इसमे यात्रा कर आप मात्र 5 से 6 घंटे में पटना पहुँच पाएंगे. 8 कोच वाली इस ट्रेन में कई सुविधाएं दी गई है. इसमे कुल 535 यात्री यात्रा कर सकते है. वहीं जल्द ही इसका समय सारणी और टिकट का मूल्य निर्धारित कर इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.