टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सासाराम में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों के लिए परेशानी और भी बढ़ गई है. बड़ी संख्या में लोग डेहरी के सोन नदी के तट पर इंटरनेट सेवा की तलाश में पहुंच रहे है. वही इस इंटरनेट के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी. दरअसल एक व्यक्ति का पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी में डूब गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी खराब हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच जमुहार के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान 16 वर्षीय अमित कुमार शर्मा के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पूरे मामले पर डेहरी नगर थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तरफ से इस बात की कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है.
जिले में इंटरनेट सेवा बैन
सासाराम में रामनवमी के बाद भड़की हिंसा मामले के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई है. किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैले इस लिए ये सेवा बंद की गई है. दोनों ही जगहों पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है, जिसकी वजह से धीरे-धीरे स्थिति में सुधार नजर आ रहा है.