पटना(PATNA): जब से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी महागधबंधन से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुई है. तब से लगातार जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन लगातार नीतीश कुमार पर आक्रामक हैं. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करते हैं.
नीतीश कुमार को संतोष सुमन ने दी नसीहत
ऐसे में उन्हें चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यदि बीजेपी ज्वाइन करेंगे, तो हम उनका स्वागत करेंगे. आगे नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग लेना चाहिए. और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए.