पटना(PATNA):रविवार के दिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. बिहार में युवाओं की बोरोजगारी पर संजय जयसवाल बरसे. और कहा कि तेजस्वी यादव ने रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन आज बिहार के युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लाठियां खा रहे हैं. तेजस्वी यादव छात्रों को छोड़कर विदेश में छुट्टी मना रहे हैं.
तेजस्वी पर भड़के संजय जयसवाल
सीटीईटी टीईटी अभ्यर्थी चौथी बार पटना में लाठीचार्ज का शिकार हुए. पुलिस अधिकारियों की ओर से छात्रों को धमकी मिल रही हैं. पुलिस पदाधिकारी का ये भाषा लोकतांत्रिक नहीं है. विगत 11 महीने में महागठबंधन की सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 8 बार संशोधन किया है. बिहार के शिक्षा मंत्री को सबसे अशिक्षित व्यक्ति कहा जाए, तो इसमें कोई गलत बात नहीं है.
शिक्षा मंत्री का छात्रों में प्रतिभा की कमी बताना गलत-संजय
शिक्षा मंत्री की ओर से बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कमी बताना गलत है. शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो, इसलिए सरकार नियमावली में बदलाव कर रही है. बीपीएससी से भर्ती प्रक्रिया शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को रोकने का प्रयास है. संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री को सबसे पहले सरकार हटाए. चंद्रशेखर जब तक शिक्षा मंत्री रहेंगे, तब तक बिहार में छात्रों का आंदोलन उनके बयानों से होता रहेगा.
13 जुलाई को शिक्षकों के समर्थन में बीजेपी का विधान सभा मार्च
वहीं आगे कहा कि बिहार सरकार छात्रों की बातों को सहानुभूति पूर्वक सुने. 13 जुलाई को शिक्षकों के समर्थन में बीजेपी का विधान सभा मार्च ऐतिहासिक मार्च होगा. नीतीश कुमार के अपने विधायक और सांसदों से मुलाकात करे रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार की अपनी जमीन खिसक गई है. ये उन्हें समझ आ गया है. नीतीश कुमार को पता चल चुका है कि वो बूझ चुके हैं. पहले कभी विधायकों और सांसदों के साथ बात नहीं करते थे. नीतीश को ये डर है कि महागठबंधन नीतीश कुमार को हटाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री कहीं ना बना दे. इसलिए विधायक सांसदों से मिल रहे हैं.