पटना(PATNA):आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से ही बड़े नेताओं से फोन पर बात करते थे यह हम नहीं लालू प्रसाद यादव ने इस बात का खुलासा किया है. इस बयान को बीजेपी ने लपक लिया है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जेल मैनुअल का खुलेआम धजिया उड़ाते थे. विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव के बयान कहा की अब न्यायालय को स्वत: संज्ञान ले लेना चाहिए.
विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव पर लगाया बड़ा आरोप
विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव बड़ा आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिए कि लालू प्रसाद यादव जेल में रहकर खुलेआम अय्यासी करते थे. विजय सिंह ने यहां तक कहा कि लालू प्रसाद यादव राजनीति के सबसे कलंकित पुरुष के रुप में है, जिन गरीबों के मसीहा बनकर आए थे, उनके हक का खजाना लूटा हैं और अब इस बाबू के बारे में बोल रहे थे कि जिन्होंने बिहार का नाम देश विदेश में बढ़ाकर रखे थे.
बाबू सभी जातियों को एक सूत्र में बांधकर चलते थे वह बिहार को अपना घर मानते थे, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने यह कहा कि उनका जन्मदिन उनके बिरादरी के लोग ही नहीं मानते है, विजय सिंह ने कहा कि जी श्री बाबू के वंशजों की हत्या लालू प्रसाद यादव ने जात-पात में बताकर की उसे कोई भूल नहीं सकता है. विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जैसे भ्रष्टाचारियों को सजा नहीं मिलेगी,तो ऐसे भ्रष्टाचारियों का मन और बढ़ेगा.
बताते चलें कि कल लालू प्रसाद यादव सदाकत आश्रम में श्री बाबू की जयंती समारोह में शामिल हुए थे. जहां पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के बारे में बताते हुए कहा कि जेल से ही हमने सोनिया गांधी से बात करके अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का सदस्य बनवाया है,जिसपर नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.वही विजय सिन्हा राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान पर भी कहा कि राजद की मानसिकता ही है तुष्टिकरण की राजनीति करना सनातन धर्म को बदनाम करना उनसे देश की और राज्य की जनता क्या अपेक्षा रख सकती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर बिहारी का अपमान किया है-विजय सिन्हा
वही आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा आनंद मोहन के गांव जा रहे हैं जिस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि वो राज्य के मुख्यमंत्री है कही भी जा सकते है, लेकीन अब बहुत देर हो चुका है. विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर बिहारी का अपमान किया है, रुलाने का काम किया है. जनादेश का अपमान कर के बिहार की भावनाओं को कुचला है. जिस जंगल राज को गुंडाराज के रूप में तब्दील किया है. उन गुंडो को बचाने का खेल मत खोलिए, बिहार को बख्श दीजिए.