सीमांचल(SIMANCHAL):बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को सीमांचल पहुंचे. जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार राज्य में बीजेपी की सरकार बनाए. मैं गारंटी देता हूं कि बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर करेंगे. बिहर में एक बांग्लादेशी नहीं दिखेगा. एक आतंकवादी नहीं दिखेगा. यदि किसी ने उल्टा-पुल्टा काम किया तो वो जेल में होगा, नहीं तो मिट्टी के अंदर होगा.
“मैं गारंटी देता हूं कि बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर करेंगे”
आपको बताये कि सम्राट चौधरी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल बेमिसाल कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि बिहार में लालूजी ने गुंडाराज स्थापित किया. अगर आप चाहते हैं सीमांचल में शांति कायम हो तो बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर करना पड़ेगा.
बिहार में लालूजी ने गुंडाराज स्थापित किया- सम्राट चौधरी
आपको बताये कि सम्राट ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जहां सरकार में रहते हैं, चाहे वो गुजरात हो या मध्य प्रदेश बीजेपी की नीतियां साफ रहती है. बीजेपी अपराध को नहीं पनपने देगी. अपराध को समाप्त कर देगी. और अगर अपराध समाप्त होगा, तो बिजनेस भी बढ़ेगा. लोगों की फैक्ट्रीयां भी खुलेगीं और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.