भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर फसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में विधायक जी अस्पताल में हाथ में बंदूक लेकर पहुंचे थे. जिसपर काफी बवाल मचा था. ये मामला ठीक से ठंडा हुआ नहीं कि गोपाल मंडल ने खुद को सांप बात डाला. इतना ही नही उन्होंने सम्राट चौधरी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली.
जानिए क्या कहा गोपाल मंडल ने
गोपाल मंडल ने बयान देते हुए बोला कि नीतीश कुमार के सामने बिहार प्रदेश के भाजपा नेता सम्राट चौधरी अभी काफी बच्चे हैं. उनके पिताजी कुछ मुख्यमंत्री के बारे में बोलते तो वो कोई बात होती. विधायक यहीं तक नहीं रुके चौधरी के पगड़ी को लेकर भी बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के सर पर चर्म रोग दिनाय हो गया है. इसी लिए सर को मुरेठा बांध कर सर को ढक कर रखता है, और चारों तरफ घूम-घूम कर नीतीश कुमार को कुर्सी पर से हटाने की बात करता है. ये सोचता है कि कुशवाहा का नेता है कुशवाहा वोट को पलट देंगे. ऐसा कुछ नहीं होगा 2024 में भाजपा एक भी सीट नहीं ला पाएगी. भाजपा उनको उल्लू बना दिया है.