पटना(PATNA): बिहार में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी रोज नए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.रोज बिहार के अलग अलग जिलों से हत्या, लूट की खबरें सुर्खियां बन रही है. बेगूसराय जिले में रविवार की सुबह अपराधियों का तांडव देखने को मिला. जहां अपराधियों ने मामूली विवाद में पिता पुत्र सहित तीन लोगों को गोलियों से भून दिया. इस घटना में एक की मौत हो गई है वहीं पिता पुत्र गोली लगने से घायल हो गए हैं. वही दूसरी घटना भी बेगूसराय में हुई जहां मॉर्निंग वॉक कर रहे शिक्षक को अपराधियों ने अपनी गोली का शिकार बनाया. वही बिहार में बढ़ते अपराध पर राजनीति भी तेज हो गई है.
बिहार में बढ़ रहे अपराध पर सम्राट चौधरी ने सीएम पर साधा निशाना
विपक्ष बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार को घेरने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहा है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बढ़ते अपराध के लिए सीधे तौर पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार बीमार है. उनकी पार्टी भी बीमार है और अब सरकार भी बीमार हो गई है. बिहार के लोगों के सुरक्षा के साथ अब खिलवाड़ किया जा रहा है.
जाने राजद और जदयू ने क्या दिया जवाब
वहीं विपक्ष के आरोपों का जवाब जदयू ने भी दिया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं का 17 मानकों पर हम समीक्षा करते हैं, और सरकार कानून के राज के तहत बगैर जाती धर्म के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं. किस वजह से आपराधिक घटना हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिस रूप से इसकी राजनीतिक व्याख्या कर रही है. इससे यही लगता है कि वह डर का वातावरण बनाने में अपनी भूमिका अदा कर रही है.
नीतीश-तेजस्वी के सरकार में कानून का राज किसी भी कीमत पर स्थापित होगा-राजद
वहीं राजद ने बीजेपी के आरोपों पर कहा है कि सवाल खड़े करने वाले हमारे विरोधी बीजेपी हैं. बीजेपी का यह तिलिस्म है जब-जब वह सत्ता से बाहर होती हैं, तब वो लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा करती है, और कुछ गड़बड़ी कराने का भी प्रयास करती हैं, उसमें वह सफल नहीं होंगे. नीतीश-तेजस्वी के सरकार में कानून का राज किसी भी कीमत पर स्थापित होगा. अपराधियों को पताल से खोज कर भी उनको सजा दी जाएगी.
रिपोर्ट. प्रियंका कुमारी