कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार में 7 नवंबर को दिनदहाड़े भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा की दो बाइक सवार 4 अपराधियों ने गोली मारकर नृशस हत्या कर दी थी. जिसके बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. जिसे लेकर आज बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी कटिहार पहुंचे और महागठबंधन की सरकार समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष ने संजीव मिश्रा हत्याकांड में प्रतिबंधित संगठन PFI का हाथ होने की संभावना बताते हुए इस हत्याकांड को क्रूरतापूर्ण बताया है और कहा है कि इस तरह से हत्या अफ़ग़ानिस्तान में होता है हिंदुस्तान में नहीं.
48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 11 Nov को कटिहार में चक्का जाम
सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बिहार की सरकार में गुंडे लोग आ गए हैं. स्थिति चरमरा गई है. कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं रह गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह फेल हो चुके हैं, अब गवर्नमेंट में रूल ऑफ लॉ नहीं है. प्रतिपक्ष के नेता ने ये भी कहा है कि 48 घंटे के अंदर अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 11 Nov को पूरा कटिहार में चक्का जाम करेंगे, सड़क से सदन तक बढ़ रहे अपराध के खिलाफ सरकार को जगाने का काम करेंगे, इन्होंने मांग किया है कि सरकार कटिहार के आरक्षी अधीक्षक पर कार्रवाई करे.