पटना(PATNA):बिहार में कुछ मशहूर हो, चाहे ना हो, लेकिन विदेशों तक यहां की राजनीति बहुत ही मशहूर है, यहां लोग राजनीति नहीं करते बल्कि राजनीति खाते हैं, राजनीति जीते हैं, राजनीति ही पहनते हैं.ऐर यहां 24 घंटे राजनीति ही होती रहती है. यही वजह है कि यहां साल के 12 महीने राजनीतिक उठा-पटक नहीं रुकती है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर एक तरफ बीजेपी दूसरी तरफ अन्य विपक्षी एकता दल अपनी सारी ताकत के साथ चुनाव तैयारी में लग चुके हैं. चुनाव की तैयारियों में कोई बी पार्टी नहीं बरतना चाहती है. एक दूसरे पर सियासी बयानबाजी तो बिल्कुल भी नहीं छोड़ रहे हैं. आज 23 अप्रैल रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन बीजेपी की ओर से किया गया था. जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के खिलाफ बहुत ही जोरदार हमला किया है.
नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे.
23 अप्रैल भामाशाह की जयंती मनाई जाती है. इसको लेकर बिहार के पटना में बीजेपी की ओर से भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भामाशाह की जयंती पर भामाशाह को याद किया और लोगों को बताया कि दानवीर कर्ण की तरह ही भामाशाह भी दानवीर दानवीर थे. जिन्होंने कई महान कामों को पूरा किया. लेकिन इसी बीच सम्राट चौधरी को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की याद आ गई और उन्होंने जमकर नीतीश कुमार पर अपनी भड़ास निकाली.
नीतीश कुमार को बीजेपी मिट्टी में मिला देगी- सम्राट चौधरी
मौके पर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार धोखेबाज हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पांच बार कंधे पर बैठाकर उन्हे विधानसभा पहुंचाया और उन्हें मुख्यमंत्री का पद दिलवाया. लेकिन उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया. जिसका बदला 2024 के चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता जरूर लेंगे. और नीतीश कुमार को बीजेपी मिट्टी में मिला देगी.
बीजेपी के सहारे कई बार कुर्सी मिली सीएम की कुर्सी- सम्राट चौधरी
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम हैं. उनमें एक भी नेता के अच्छे गुण नहीं है. उनकी लोकप्रियता बिहार में खत्म होने के बावजूद बीजेपी के सहारे मुख्यमंत्री की कई बार कुर्सी मिली. फिर भी उन्होंने बीजेपी के साथ दगाबाजी की. जिसकी सजा उन्हें मिलेगी. और हम राजनीतिक तौर पर उन्हें मिट्टी में मिला देंगे.