पटना(PATNA): जदयू द्वारा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के डिग्री को फर्जी बताने के बाद सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा जदयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डर गई है. जिसके कारण दाएं बाएं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी डिग्री पर जो सवाल किया जा रहा है वह गलत है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के द्वारा सम्मानित किया गया था. जिसकी विस्तृत जानकारी उनके फेसबुक पर डाला हुआ है. वही उन्होंने कहा कि जो मेरे नाम के ऊपर सवाल खड़ा किया जा रहा है तो मेरे घर का नाम राकेश कुमार आज भी है. इस तरह उन्होंने जदयू के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने डिग्री पर उठाया था सवाल
बताते चलें कि जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी की डिग्री और नाम को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उनकी डिग्री को फर्जी करार दिया है. जिसके बाद दोनों ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट आजकर बहुत ज्ञान दे रहे हैं. जबसे पगड़ी धारण किया है तबसे और भी ज्यादा बहुत ज्ञान दे रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि इलेक्शन एफिडेविट में 2005 में सम्राट चौधरी का नाम राकेश कुमार है. पिता शकुनी चौधरी. 2010 के चुनाव में है सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार पिता शकुनी, उसके बाद 2020 के चुनाव में है सम्राट चौधरी. पिता शकुनी चौधरी. यह सवाल इसलिए जरूरी है क्योंकि उन्होंने लिखा है कि मैंने डी लिट् की डिग्री ली है. इसके दस्तावेज में लिखा है कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से सम्राट चौधरी ने डिग्री ली है.