समस्तीपुर(SAMASTIPUR): अदालत में अब तक आप लोगों ने वकीलो को वकालत करते हुए देखा होगा या फिर वहां लोग अपनी केस के सिलसिले में आते जाते देखा होगा, लेकिन बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोर्ट परिसर में दो वकील आपस में ताबड़तोड़ और मारपीट करते हुए दिख रहे हैं जिसमें एक महिला वकील है तो वही एक पुरुष है.
जंग का अखाड़ा बना कोर्ट परिसर
मारपीट का यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है.वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कोर्ट परिसर में बने वकीलों के बैठने वाली जगह पर अफरा-तफरी का माहौल बना है. एक महिला वकील काफी गुस्से में दिख रही है और वकालत खाना में रखे फर्नीचर इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. करीब आधे घंटे तक वकालत खाना में अपरा तफरी का माहौल रहा बाद में कुछ वकीलों के प्रयास से मामला को शांत कर लिया गया.
महिला वकील के साथ भिड़े दूसरे वकील
वकीलों के बीच नोकझोंक और मारपीट की नौबत किस वजह से हुई यह साफ नहीं हो पाया है. जिस वक्त वकीलों के बीच सब कुछ हो रहा था किसी ने पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक वकालत खाना में हुए इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.