गया(GAYA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर है. सीएम के समाधान यात्रा के दौरान गया के चेरकी इलरा में लोगों का गुस्सा मुख्यमंत्री के प्रति दिखा. दरअसल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने के बाद गुस्साए लोगों ने पोस्टर को फाड़कर जमकर नारेबाजी की. गुस्साये लोग घंटों मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. दरअसल समाधाना यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गया के अचानकपुर गाँव में आना था. इसको लेकर तैयारी पहले से की जा चुकी थी. लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे नीतीश कुमार का इंतजार कर रहे थे उसके बावजूद अचानकपुर गांव के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कार्यक्रम रद्द होने के बाद हम लोगों को निराश हो गई. हमलोग बड़ी उम्मीद के साथ अपनी बातों को रखने के लिए आए थे. कई ऐसे लोग थे जिनको अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रू-बरू कराना था लेकिन कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द कर दिए जाने के कारण गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
समाधान यात्रा : गांव में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार तो भड़के लोग, पोस्टर फाड़ जताया गुस्सा
Published at:21 Jan 2023 05:01 PM (IST)