पटना(PATNA):राजद के नेताओं के तरफ से लगातार रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान बाजी की जा रही है. पहले शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की. और इसे नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया, तो वहीं अब उन्हीं के पार्टी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कहा है कि रामचरितमानस मस्जिद में लिखा गया था.
रामचरितमानस एक मस्जिद में लिखा गया था-रीतलाल यादव
आपको बताये कि आरजेडी से दानापुर के विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग हिंदू हिंदुत्व की बात करते हैं. एक दूसरे को लड़ाने के फेर में लगे हुए हैं. लेकिन कब तक ऐसा चलेगा. एक समय था जब राम मंदिर की ये लोग चर्चा करते थे. लेकिन इन लोगों को पता नहीं है कि रामचरितमानस एक मस्जिद में लिखा गया था.