टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बिहार के खगड़िया जिले के अगुवानी सुल्तानगंज में निर्माणाधीन पुल का कुछ भाग अपने आप नदी में गिर गया. बताया जा रहा है कि बिहार के खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बना यह पुल आज गंगा नदी में समा गया. हालांकि इस घटना में किसी भी मजदूर की घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग सहम गए है. मिली जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. इस पुल का शिलान्यास वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से किया था. जिसकी लागत करीब 1710.77 करोड़ रुपए बताई जा रही है. बता दें कि इस पुल का निर्माण कार्य 9 मार्च 2015 से शुरू हुआ था. वहीं इस पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है.
पुल के गुणवत्ता पर उठे सवाल
महज एक साल के बाद वापस से अगुवानी - सुल्तानगंज पुल का हिस्सा गिर जाने से लोगों ने पुल निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरू कर दिया है. कोई एसपी सिंगला ग्रुप पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगा रहा है. तो कोई बिहार में निर्माण योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात कर रहा है. साथ ही इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा गहन जांच की भी मांग की जा रही है.