रोहतास (ROHTAS): बिहार के रोहतास में एक महिला ट्रेन चढ़ने के दौरान पटरी के बीच गिर गई. हालांकि, वहां मौजूद RPF के जवान ने महिला को बचा लिया और किसी तरह का हादसा होने से टल गया. बता दें कि, डेहरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-03 पर अपने समयानुसार जलियांवाला एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या-18103) पहुंची और अपने समय के अनुसार ही स्टेशन से खुल गई. इस दौरान चलती ट्रेन पर एक महिला यात्री ने चढ़ने का प्रयास किया. लेकिन संतुलन बिगड़ जाने के कारण महिला प्लेटफॉर्म पर गिर गई और ट्रेन के नीचे जाने लगी. ऐसे में वहीं मौजूद RPF जवान की नजर महिला यात्री पर गई और समय रहते RPF जवान ने महिला को खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई.
Bihar News: मसीहा बना RPF, ऐसे बचाई ट्रेन से गिर रही महिला की जान
Published at:28 Aug 2024 11:46 AM (IST)