रोहतास(ROHTAS): बिहार के सासाराम में दो दिन से पुल के पिलर में 12 साल का मासूम रंजन कुमार फ़सा हुआ था. आज रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरीफ और एन डी आर एफ की टीम ने बच्चे को सकुशल निकाल लिया. यह रेस्क्यू ऑपरेशन 30 घंटो से ज्यादा चला. फिलहाल रंजन को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं इस मामले में SDM उपेंद्र पाल ने कहा कि 12 साल के फंसे बच्चे को बचाने में लगे राहत कर्मियों ने बच्चे को बाहर निकाला. बच्चे को निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल भेज गया है. NDRF की टीम ने 14 घंटे मशक़्क़त कर बच्चे को बाहर निकाला है. पुल को ठीक किया जाएगा. बच्चे की स्थिति अभी सामान्य नहीं कही जाएगी.
दो दिनों से घर से लापता था बच्चा
मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के नासरीगंज के खिरियाव गांव के रहने वाले भोला साह का 11 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार मानसिक रूप से कमजोर था. वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था. लेकिन अचानक पता चला कि वह पुल के बीच स्थित पिलर के नीचे फंसा हुआ है. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वरा इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही थी .