मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी के बेख़ौफ लुटेरा गैंग ने आज एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े बंधन बैंक में छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहुंचे. और हथियार के बल पर बैंक से करीब सवा तीन लाख रुपये लूट कर चलते बने. इस घटना के बाद बैंक में सनसनी फैल गई. बैंक के कर्मचारी काफी दहशत में आ गए. लूट की ये घटना मोतिहारि के सुगौली स्थित बंधन बैंक में हुई है.
शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने घटना की दी पूरी जानकारी
घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 1.20 का समय था और बैंक में आधा दर्जन कर्मी काम कर रहे थे. इसी बीच एक व्यक्ति आया और खाता खोलने की बात पूछ रहा था. इसी बीच बंदूक निकाल कर तान दिया. जिसके बाद बाहर खड़े दो-तीन लोग और अंदर आ गए. सभी ने नकाब लगा रखी थी. इसके बाद बैंक कर्मियों को कब्जे में कर शाखा प्रबंधक से लॉकर खोलवा कर 3 15 ,520 रुपये लूट कर चलते बने. लूट के क्रम में लुटेरे एक बैंक कर्मी का मोबाइल भी ले भागे.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में सुगौली के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया गया कि घटना के समय में पुलिस टीम बगल के आजाद चौक के पास खड़ी थी. बैंक की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है. CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.