जमुई(JAMUI): बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नगर थानाक्षेत्र के आज़ाद नगर मोहल्ला में रविवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक के सिर और सीने में ताबड़तोड़ चार गोली मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. मृतक युवक की पहचान भछियार मोहल्ला निवासी मो० निजाम उद्दीन के पुत्र मो० सदाब आलम उर्फ सुड्डू के रूप में हुई है. जो पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सरफराज आलम उर्फ सोनू का भाई है. बताया जाता है कि युवक हमेशा अपने साथियों के साथ आज़ाद नगर मोहल्ला आता था. इसी क्रम में रविवार की रात भी अपने साथियों के साथ युवक आज़ाद नगर मोहल्ला आया था तभी अपराधियों ने युवक के सिर और सीने में ताबड़तोड़ गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर जब तक स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचते तबतक युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना स्थल पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार, लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, एसडीपीओ डाक्टर राकेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हुए हैं. फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है और घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ घटना स्थल पर उमड़ी हुई है. लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव व्याप्त है.
जमुई में बीच सड़क अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
Published at:09 Jan 2023 11:41 AM (IST)