TNP DESK- बांका जिले के पंजवारा थाना में तैनात दारोगा पुरेन्द्र कुमार सिंह की बीती रात गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की घटना सामने आयी है. घटना पंजवारा बाजार स्थित धोरैया चौक की है. घटना के तत्काल बाद पुलिस द्वारा उपचार हेतु बाराहाट सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी होते ही जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बैंक्स भेज दिया है. वहीं घटना के बाद ट्रक को जब्त करते हुए चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.घटना के बाबत मृतक दरोगा के भाई अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात मृतक गश्ती वाहन से निकले हुए थे जो धोरैया चौक पर पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इसी बीच एक गुजर रही ट्रक को रुकने का पुलिस द्वारा इशारा करने के बावजूद चालक द्वारा ट्रक नहीं रुकने के पर जैसे ही वाहन से पुरेन्द्र सिंह बाहर निकले उसी समय ट्रक की चपेट में आ गये. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल जमुआ के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
बांका में सड़क हादसा, गश्ती के दौरान ट्रक ने पंजवारा दारोगा को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत

Published at: 08 Jan 2026 12:37 PM (IST)