छपरा (CHAPRA) : चरपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राजद नेता सुनील राय को अपराधियों द्वारा अगवा करने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि छपरा में मंगलवार की सुबह चार बजे बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता सुनील कुमार राय का अपहरण कर लिया है. गाड़ी में सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. ये वारदात वहाँ मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर देखा गया है की कुछ लोग हथियार के दम पर राजद नेता सुनील राय को गाड़ी में ले जाते हैं .
पिता ने दिया बयान
अपहृत सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि सुबह में सुनील राय को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया और उन्हें गाड़ी में हथियार के बल पर अपहृत कर निकल गए. वहीं अपहृत सुनिल राय का मोबाइल बाजार समिति के मुख्य द्वार पर फेंका हुआ पाया गया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर जांच में जुटी हुई है.