जमुई(JAMUAI):बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गरीब संपर्क पदयात्रा के दौरान जमुई पहुंचे. जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन की जमकर तारीफ की. और कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को वो बुरा आदमी नहीं मानते हैं. दूसरा लोग चाहे जो समझे. उन्होंने कई किताबें लिखी है. साथ ही उनकी बातों को हम देखते हैं. तो ऐसा नहीं लगता है कि वो क्रिमिनल नेचर के आदमी हैं.
आनंद मोहन के छूटने से गरीबों का सर्वनाश नहीं होगा
मांझी ने कहा कि आनंद मोहन के छूट जाने से गरीबों का सर्वनाश नहीं होगा. गरीबों पर बहुत अत्याचार होगा, ऐसा हम नहीं मानते है. उनकी संभावित रिहाई को लेकर उन्होंने कहा कि कानून में बिहार सरकार ने जो संशोधन किया है. वो सरकार का अपना निर्णय है. सोच विचार कर ही कानून में संशोधन किया गया होगा. ऐसा कानून सबके के लिए होना चाहिए.
रिहाई को लेकर बिहार में बयानबाजी तेज
बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की संभावित रिहाई को लेकर बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार ही नहीं बल्कि अब दूसरे प्रदेश के नेता भी इसमें कूद पड़े हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आनंद मोहन की रिहाई को लेकर ट्वीट कर बिहार सरकार को दलित विरोधी बताया हैं.
केन्द्र सरकार को कहा जुमलेवाली सरकार
केन्द्र सरकार पर तंज करते हुए मांझी ने कहा कि जुमलेवाली केन्द्र सरकार के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था. उसे पूरा नहीं किया है. महंगाई कंट्रोल नहीं हो रही है, लोग बेराजगार हैं, न तो महंगाई कम हुई और न ही बेरोजगारों को नौकरी मिली है.
नीतीश कुमार ने बहुत कुछ दिया हैं- मांझी
महागठबंधन बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बहुत कुछ दिया हैं, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. उनके साथ रहने का कसम टूटना नहीं चाहिए. वहीं जनसंख्या वृद्धि को लेकर कहा कि जनसंख्या की वृद्धि का सबसे बड़ी वजह लोगों का अशिक्षित होना है. भारत सरकार को इस पर ध्यान देनी की जरुरत है.