पटना(PATNA):बिहार में शिक्षक भर्ती का फेज-2 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. इसके जरिए कुल 70,622 रिक्त पदों को भरा जाएगा.इसकी अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जारी कर दी गई है. इनमे 69706 पद शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले मध्य, माध्यमिक, माध्यमिक (विशेष विद्यालय) और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए हैं.जबकि 916 पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के हैं.
बिहार शिक्षक भर्ती फेज-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षकों, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 5 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा. वहीं ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से शुरू होगी और 25 नंवबर तक चलेगी. इस तिथि का विस्तार नहीं होगा और गलती सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.
70,622 रिक्त पदों के लिए निकली है वेकेंसी
शिक्षक भर्ती परीक्षा अब दो दिन की जगह एक ही दिन ली जाएगी. इस बार पेपर में अभ्यर्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय के लिए दो अलग अलग पेपर की परीक्षा की बजाय एक ही पेपर की परीक्षा देनी होगी.हर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ प्रश्न वाली प्रश्न पुस्तिकाएं दी जाएगी, जो तीन अलग-अलग पार्ट में बटी रहेगी. पहले पेपर में 30 अंक के भाषा से प्रश्न होंगे यह क्वालीफाइंग नेचर का होगा.अगर इसमें टाईब्रेकर होता है तो उसमें नाम और जन्मतिथि को वरीयता दी जाएगी.
जानें क्या है पैटर्न में बदलाव
पेपर 2 में समान अध्ययन के 40 प्रश्न और पेपर 3 में विषय के 80 प्रश्न होंगे. यह दोनों पेपर कुल मिलाकर 120 प्रश्नों का होगा और इसी के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. यदि इसमे दो अभ्यर्थियों का एक सामान रिजल्ट आता है, तो पेपर 3 के अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थी को चुना जाएगा.कल बीएससी की ओर से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसकी भी जानकारी दी कि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति में शेष रह गए लगभग 50 हजार रिक्तियों को इस शिक्षक भर्ती फेज-2 में जोड़ा जा सकता है. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए 16140 पद, कक्षा 9 से 10 के लिए 18877 पद और कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए 18577 रिक्तियां हैं.इसके बाद रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1.20 लाख हो जाने की संभावना है.