पटना(PATNA): दिल्ली से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर आरसीपी सिंह गुरुवार को पहली बार पटना पहुंचे. पहुंचते ही आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर तीखा हमला बोला. आरसीपी ने कहा है कि जेडीयू का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है. और नीतीश कुमार सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं.
नीतीश लाख कोशिश कर लें, लेकिन प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे- आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू के साथ सीएम नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाई. और कहा कि और बीजेपी के लिए जेडीयू कोई चुनौती नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भी अस्तित्व समाप्त हो चुका है. नीतीश लाख कोशिश कर लें, लेकिन प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे.