नालंदा(NALANDA): नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के सोनसा हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर का 72 वां जयंती समारोह मनाया गया. जहां इस जयंती समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने भी भाग लिया. आरसीपी सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर उनके समर्थकों ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर उनका अभिवादन किया.
जदयू तो समाप्त हो चुकी है, कमजोर की बात ही कहां
जयंती समारोह के बहाने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने फिर से नीतीश कुमार पर जुबानी प्रहार किया और उन्होंने कहा कि आज महागठबंधन समाप्त हो चुकी है. उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा जदयू को कमजोर किये जाने के बयान पर कहा कि जदयू तो समाप्त हो चुकी है, कमजोर की बात ही कहां है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ताकत समाप्त हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही बुने जाल में फंस गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार दोनों प्रतिदिन एक दूसरे के यहां चाय पीते थे. इतना ही नहीं दोनों खूब गुफ्तगू किया करते थे. लेकिन आज हालात देख लीजिये क्या हो गया है. दोनों अलग-थलग पड़ गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार का पूरा कुँनवा अब समाप्त हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार सभी का उपयोग करते हैं. उसके बाद अलग रास्ता अपना लेते हैं. बिहार की जनता ने एनडीए को समर्थन दिया था. आरजेडी के नेताओं के द्वारा सवर्णों के ऊपर छींटाकशी के मामले में भी आरसीपी सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है.
जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात
आरसीपी सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा की नीतीश कुमार कहते हैं कि जातीय जनगणना से साइंटिफिक डाटा निकलेगा. उससे निर्णय लेने में आसानी होगी. इतना तो उन्हें पता होगा कि बिहार में किसकी आबादी है और आज बिहार में जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं.