नालंदा(NALANDA): मोकामा उपचुनाव को लेकर राजनीति काफी तेज हो गई है. बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है. इसको लेकर प्रचार प्रसार काफी जोरों से चल रहा है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मोकामा उपचुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री के नहीं जाने पर कटाक्ष करते हुए महागठबंधन को अननेचुरल बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें बीजेपी के साथ जनाधार दिया था. उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी पार्टी में है तो किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव प्रचार के लिए आपको बुलाया जा रहा है और आप नहीं जाते हैं तो निश्चित तौर पर गठबंधन धर्म को आप नहीं निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. मगर वह किस प्रकार का निर्णय लेते हैं सभी लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि आप जिस पार्टी में है जिस विधायक का सहयोग लेते हैं उसमें भाग क्यों नहीं ले रहे हैं इसका जवाब तो वे ही दे सकते हैं.
मोकामा उपचुनाव प्रचार में सीएम नीतीश के शामिल नहीं होने पर आरसीपी सिंह किया कटाक्ष, जानिए क्या कहा
Published at:31 Oct 2022 05:02 PM (IST)