पटना(PATNA):अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक पर्व विजयदशमी मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया.एक ओर जहाँ पूरा बिहार विजयदशमी का पर्व मनाने में जुटा था.वहीं लालू की बेटी रोहणी आचार्य ने एक ट्वीट कर बिहार में रावण पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी. दरअसल रोहणी आचार्य ने मंगलवार के दोपहर 1:47 बजे एक ट्वीट किया. उस ट्वीट में रोहणी ने पीएम मोदी के रुप में 10 सर वाला कार्टून फोटो लगाकर लिखा है कि उसे रावण का संहार भगवान ने किया था इस रावण का संहार जनता जनार्दन के हाथों शीघ्र ही निमित्त है.
रोहिणी के ट्वीट के बाद बिहार में शुरू हुई रावण पॉलिटिक्स
रोहणी आचार्य के ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. सम्राट चौधरी ने रोहणी आचार्य के ट्वीट का जवाब देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक एनीमेटेड वीडियो ट्वीट किया. इसमें रावण के पुतले पर चारा चोर लिखा गया था. वहीं रावण के पास दो राक्षण खड़े हैं, जिन पर पलटीमार औऱ नौंवी फेल लिखा गया. इस वीडियो में बिहार की जनता अपने तीर से चारा चोर का वध करती हुई नजर आ रही है. इसके बाद बिहार के लोगों को विजयादशमी की बधाई दी गयी है.
सम्राट चौधरी ने लालू को लेकर किया ये ट्वीट
सम्राट के ट्वीट के बाद रावण पॉलिटिक्स में जदयू की एंट्री हो गई.जेडीयू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें नीतीश कुमार को 2024 के राजनीतिक टाइम बम के रूप में दिखाया गया है.