पटना(PATNA):मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रत्नेश सदा जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की. और कहा कि उन्होंने हमेशा दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाया हैं.
नीतीश कुमार दबे-कुचले लोगों को आगे बढ़ाया- रत्नेश सदा
वहीं इस अवसर पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा कि दलित और महादलित समाज को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने काफी कदम उठाया है. आज इस समाज के उत्थान के लिए एक बड़ा बजट का प्रावधान किया गया है. जिससे दलित महादलित समुदाय का उत्थान हो रहा है.
माउंटेनमैन दशरथ मांझी को किया गया याद
इस मौके पर अशोक चौधरी ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी की भी चर्चा की, और कहा कि महादलित समाज से आनेवाले दशरथ मांझी ने जो समाज को अपना योगदान दिया. वो हमेशा याद किया जाएगा.