कैमूर(KAIMUR): इन दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. उन्होंने रामचरितमानस को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अब उसी बयान को लेकर विपक्ष और हिंदू संगठन के लोग उनसे इस्तीफा देने और माफी मांगने की बात कह रहे हैं. लेकिन शिक्षा मंत्री अपने बयानों पर अभी भी अडिग हैं.
तत्काल प्रभाव में मंत्रिमंडल से दें इस्तीफा : पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे
वहीं आज कैमूर में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा रामचरितमानस के विवादित बयान पर भभुआ के सनातन धर्म के लोगों द्वारा भभुआ व्यवहार न्यायालय में याचिका दायर किया गया है. इस संबंध में सनातन धर्म के याचिकाकर्ता दुर्गेश कुमार चौबे ने बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा मानस पर नकारात्मक फैलाए जाने वाले पहले उनको मानस का अध्ययन करना चाहिए. उसके बाद किसी बिंदु पर टीका टिप्पणी करना चाहिए. उन्हीं के विवादित बयान पर आज भभुआ के व्यवहार न्यायालय में याचिका दायर किया गया है अगर प्रोफेसर चंद्रशेखर हिम्मत है तो किसी और धर्म के बारे में बोल कर दिखाएं ,शिक्षा मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर सरकार शिक्षा मंत्री से इस्तीफा दिलवाने में असफल होती है तो हम लोग कैमूर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे. वहीं इस संबंध में भभुआ के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर को अशिक्षित बताते हुए तत्काल प्रभाव में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने को कहा है.