मोतिहारी(MOTIHARI):अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज मोतिहारी की सड़कों पर भी भव्य जुलुस निकाला गया. बीजेपी के स्थानीय सांसद वो पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भगवान श्रीराम के मूर्ति के साथ डीजे के धुन पर जमकर नाच-गान करते लोगों ने शहर के छतैनी स्थित बौधि देवी मंदिर के प्रांगण से जुलुस निकाला गया, जो शहर के सभी चौक चौराहों से गुजरते हुए आगे हनुमान गाढ़ी मंदिर पहुंचा.
जुलुस में हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे
वहीं पूरे शहर को झंडों से पाट दिया गया है.आपको बताये समाजसेवी यमुना सिकरिया की ओर से कलकत्ता से प्रभु श्रीराम का भव्य मूर्ति मंगाया गया था, और उसी मूर्ति को गाड़ी पर रखकर जुलुस निकाला गया, तो वहीं रास्ते में जगह जगह लोग फूल माला और आरती लिए खड़े थे, और सभी लोग पूजा अर्चना करने में जुटे थे.
प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज जुलुस निकाला गया है
इस मौके पर बीजेपी सांसद ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज जुलुस निकाला गया है और कल शहर के हनुमान गाढ़ी मंदिर में भव्य पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है, जहां पूजा और प्रसाद वितरण का कार्य किया जाऐगा. साथ ही आज एक इस जुलुस में भगवान राम लानेवाले समाजसेवी यमुना सिकरिया भी अपने को गौरवशाली मान रहे है.