पूर्णिया(PURNIYA):बिहार में महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन किया. जिसमें उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.और कहा कि बिहार सरकार पिछले एक साल में हर मोर्चे पर फेल रही है.
राजीव ने बिहार सरकार पर बोला हमला
वहीं आगे राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि बिहार की सरकार कम्युनल होकर राज्य में दंगा करा रही है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है, और पेपर लीक सरेआम हो रहा है. लेकिन नीतीश कुमार की स्मरण शक्ति कमजोर होती जा रही है, जो बिहार की जनता के लिए चिंता की बात है.
बिहार के हालात खराब
वहीं आगे राजीव प्रताप रूढ़ी ने लालू और नीतीश पर तंज करते हुए कहा कि ये वे लोग हैं, जिन्होंने बिहार में 35 वर्षों तक राज राज किया हैं, लेकिन बिहार के हालात सबसे खराब है. बिहार देश के सबसे गरीब राज्यों में शुमार है.