कटिहार(KATIHAR): प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले की समाप्ति 26 फरवरी को हो जाएगी. जिसमें दो दिन ही शेष बचा है. इसको लेकर श्रद्धालूओं में अब होड़ देखी जा रही है. यही वजह है कि ट्रेनों में भर-भरकर लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. वहीं श्रद्धालूओं की भीड़ के आगे अब रेलवे भी पस्त हो चुका है. यहीं वजह है कि कुछ लोग टिकट कन्फर्म होने के बाद भी शौचालय में सफर कर रहे है.
जरुरी काम से सफर करनेवाले यात्रियों को हो रही है परेशानी
महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में भीड़ की हालत यह बयां करने के लिए काफी है, कि प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए अब महज कुछ हीं दिन रह गया है, ऐसे में रेलवे स्टेशनों में भीड़ और बेकाबू होता नजर आ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी ट्रेनों में ऐसे यात्रियों की हो रही है जो महाकुंभ में स्नान करने के अलावा अन्य जरूरी काम के लिए सफर करने के लिए मजबूर है.
टिकट कन्फर्म होने के बाद भी शौचालय में बैठकर सफर करने को मजबूर हुए यात्री
ताजा मामला कटिहार जंक्शन के सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की है, जो जोगबनी से शुरू होकर प्रयागराज होते हुए दिल्ली तक की दूरी तय करती है, खचाखच भरे भीड़ वाले ट्रेन में लोग किस तरह से शौचालय के अंदर बैठकर सफर कर रहे हैं, यह अपने आप में बेकाबू भीड़ को बयां करने के लिए काफी है. ट्रेन के मेन गेट पूरी तरह लोगों की भीड़ की वजह से पैक हो गया, अब ऐसी स्थिति में आपातकालीन खिड़की मानो मुख्य द्वार बन गया है.लोग कुंभ स्नान के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है.जिसकी वजह से अन्य जरूरी कामों के लिए सफर करने वाले यात्री पूरी तरह परेशान है.