बेगूसराय (BEGISARAI) : बीजेपी के फायरब्रांड बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह जो हमेशा से अपने खड़े बयान के लिए जाने जाते है. एक बार फिर उनका एक बयान काफी चर्चा में है. जिसने फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. दरअसल विपक्ष द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने की प्रक्रिया पर जहां एक तरफ सत्ता दल ठोस कदम की जमकर तारीफ कर रही तो वही विपक्ष इसे अभी भी सियासी चश्में से देख रहा. वहीं सिविल यूनिफॉर्म कोट प्रकिया पर देश के PM नरेंद्र मोदी ने भी इससे सराहनीय कदम बताया है. दूसरी तरफ अपोजिशन पार्टी इन चीजों पर सियासी संग्राम शुरू कर दी है खासकर ओवैसी ने तो कड़ी आपत्ति जाहिर की है साथ ही साथ मुसलमानों के यूसीसी प्रक्रिया पर भी खरी खोटी सुनाई है जबकि सुप्रीम कोर्ट और संविधान इस पर अलग राय रखता है.
देश एक है कानून एक चलेगा- गिरिराज सिंह
ऐसे में गिरिराज सिंह ने राहुल लालू नीतीश और ओवैसी टुकड़े टुकड़े गैंग का सरगना हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि इन सब की नजर मुसलमानों की वोट बैंक पर रहती है. यही कारण है यह लोग यूसीसी का विरोध कर रहे है. साथ ही गिरिराज सिंह ने विपक्षी को चेतावनी भी दे डाली उन्होंने आगे कहा कि यह सावधान हो जाए देश एक है कानून एक चलेगा. ऐसे में एक बार फिर गिरिराज सिंह के इस बयान से विपक्षी दलों में हलचल मच गई है.