पूर्णिया (PURNIA)- सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा का हाल क्या है , किसी से छुपा नहीं है । कभी टीचर गायब रहते हैं. तो कभी मिड डे मिल का भोजन कोई और खा जाता है । इस अव्यवस्था और बदइंतजामी के बीच एक खबर और चौकाने वाली सामने आई है बिहार के पूर्णिया जिले से। जहां बच्चों की सरकारी किताबें कबाड़ी दुकान बिक रही है । जिस किताब को पढ़कर बच्चे अपना भविष्य संवारने के ख्वाब पाले हुए थे। वहां, उनके अऱमानों पर पानी फेर दिया गया । उनकी किताबों को कोड़ियों के भाव में कबाड़ी दुकान में बेचने की कवायद थी । दरअसल, शहर के खजांची हाट पुलिस ने डोनर चौक प्रभात कॉलोनी में एक कबाड़ी की दुकान के पास से ट्रैक्टर पर लदा भारी मात्रा में सरकारी किताबें बरामद की.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने आरोपी कबाड़ी दुकानदार और कृत्यानंद नगर बीआरसी के चपरासी शकील को भी गिरफ्तार कर लिया है. इधर सूचना मिलते ही पूर्णिया पूर्व और कस्बा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी भी जांच के लिए थाना पहुंच गई. उन्होंने बताया कि इसमें कक्षा 1, 2 और 3 की सत्र 2023_ 24 की सभी किताबें हैं। यह किताबें अभी स्कूलों में बांटी जानी थी .लेकिन किसी ने इसे कबाड़ी दुकान में बेच दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. वही गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार मोहम्मद अशफाक ने खुलासा किया कि, शकील नाम के शख्स ने उनके पास यह किताबें बेची थी । करीब 500 बंडल सरकारी किताबें हैं ।