पटना(PATNA): पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में धनबल का प्रयोग और सत्ता का दुरुपयोग होता हुआ नजर आ रहा है. सत्ताधारी दल जेडीयू के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार हैं उनके तरफ से छात्राओं के वोट को खरीदने की कोशिश की जा रही है. विश्वविद्यालय चुनाव में छात्राओं के वोट अहम हैं. क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना विमेंस कॉलेज में ही हैं. ऐसे में शुक्रवार को छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से मुफ्त में कॉलेज की छात्राओं को बिरयानी बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की गई. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि काले रंग के रेंज रोवर से आनंद मोहन के समर्थक उतरते हैं और डिक्की में से प्लास्टिक के थैले में भरा बिरयानी का पैकेट निकालते हैं और छात्राओं को बिरयानी का पैकेट बांट कर आनंद मोहन को वोट देने की अपील करते दिख रहे हैं. हालांकि कई छात्राओं ने बिरयानी लेने से सीधे इनकार किया लेकिन कई छात्राओं ने बिरयानी लिया. दूसरे छात्र संगठन इस बात से नाराज हैं कि छात्र संघ चुनाव में धनबल का प्रयोग करके राजनीति को गलत दिशा देने की कोशिश की जा रही है.
PU Student Union Election: वोटरों को लुभाने में जुटे छात्र नेता, बिरयानी बांटकर मांग रहे वोट
Published at:12 Nov 2022 01:04 PM (IST)