बेगूसराय(BEGUSARAI):बिहार की विधि-व्यवस्था पर ऐसे से तो आये दिन सवाल उठते रहते है. जहां थाने के हाजत की खिड़की तोड़कर कैदी फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. और फरार कैदी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
दहेज के केस में दर्ज किया गया था मामला
आपको बता दें कि ये पूरा मामला छौराही थाना क्षेत्र का है. फरार कैदी मोहम्मद चांद रौनक है. जो एंजनी गांव क रहने वाला है. मोहम्मद चांद रोनक पर दहेज का केस में छौड़ाही थाना में दर्ज किया गया था. जिस मामले में पुलिस ने आनन-फानन में इसको गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया था.
हाजत के पीछे वाले खिड़की तोड़कर मोहम्मद चांद रौनक फरार
पुलिस इसको जेल भेजने की तैयारी में थी. लेकिन अचानक हाजत के पीछे वाले खिड़की तोड़कर मोहम्मद चांद रौनक फरार हो गया. वहीं जब पुलिस ने जब अचानक हाजत का खिड़की टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गये. आनन-फानन में पुलिस फरार कैदी को गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक आरोपी मोहम्मद चांद रौनक फरार है.
न्यायलय की ओर से गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था
मामले पर छौड़ाही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद चांद रौनक की पत्नी नसरत खातून ने दहेज मांगने के आरोप में मामले में पति के खिलाफ एक नालसी वाद संख्या दर्ज करवाया था. माननीय न्यायलय की ओर से उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था. जिसे छोड़ाही ओ पी पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी कर रही थी. थाना के हाजत की खिड़की तोड़कर मोहम्मद चांद रौनक फरार हो गया.