पूर्णिया(PURNEA); बिहार के सिमांचल क्षेत्र के पूर्णिया जिले के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की सरकार द्वारा 25 फरवरी को महारौली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली को लेकर बिहार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि यह रैली देश को नई दिशा और दशा देगी.
महागठबंधन के सभी नेता होंगे शामिल
25 फरवरी को होने वाली इस रैली में महागठबंधन के सभी बड़े और छोटे नेता शामिल होंगे. ऐसे में इस रैली के उपर सभी की नजर टिकी हुई है. महारैली की तैयारियां जोर-शोर की जा रही है. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सभी घटक दलों के विचार विमर्श से यह रैली तय की गई है. पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तैयारी कर रैली को सफल बनाने में जुटे हैं. आम से लेकर खास हर वर्ग के लोगों में इस रैली को लेकर काफी उत्साह है. सभी मंत्री और नेता पूर्णिया और आसपास के इलाके में घूम-घूम कर बैठक कर लोगों को रैली में आने के आमंत्रण दे रहे हैं.