☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. Bihar

एआई से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का फर्जी वीडियो फैलाने का आरोप, प्रशांत किशोर के जन सुराज कार्यकर्ता गिरफ्तार

एआई से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का फर्जी वीडियो फैलाने का आरोप, प्रशांत किशोर के जन सुराज कार्यकर्ता गिरफ्तार

TNP DESK- प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की आवाज को एआई से एडिट कर आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोचहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी नागेंद्र सहनी के पुत्र प्रमोद कुमार राज को गिरफ्तार किया है. आरोपित के पास से वीडियो प्रसारित करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी जब्त किया गया है.

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि दो जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से एआई जेनरेटेड फर्जी वीडियो की जानकारी मिली थी. जांच में सामने आया कि वीडियो और ऑडियो को एआई तकनीक से एडिट कर राष्ट्रपति की आवाज में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. मामला संज्ञान में आते ही साइबर थाने में प्रमोद कुमार राज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

पुलिस के अनुसार इस फर्जी डिजिटल सामग्री को प्रसारित करने का उद्देश्य आम जनता में भ्रम फैलाना, देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों की गरिमा, प्रतिष्ठा और विश्वास को ठेस पहुंचाना था. साथ ही लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास उत्पन्न करना, सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करना भी इसके पीछे का मकसद माना जा रहा है.पुलिस ने आशंका जताई है कि इस तरह की सामग्री से राष्ट्र विरोधी भावना, अफवाह और सामाजिक अशांति फैल सकती थी.

एसएसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस अब उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है, जिसके लिए बोचहां समेत अन्य थानों से संपर्क किया गया है.

बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार राज पिछले विधानसभा चुनाव में जन सुराज के लिए काम कर चुका है और बोचहां क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया प्रभारी की भूमिका निभा चुका था. वह युवाओं को सोशल मीडिया से कमाई की तकनीक का प्रशिक्षण भी देता था. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की एआई से तैयार फर्जी आवाज वाला वीडियो उसने अपनी सोशल मीडिया आईडी पर अपलोड किया था, जिसकी शिकायत के बाद साइबर सेल हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Published at: 03 Jan 2026 10:33 AM (IST)
Tags:Prashant Kishor'Bihar newsPrashant Kishor's Jan Suraj activist arrested
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.