सिवान (SIWAN) : सिवान में जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत हो गई है. प्रशांत किशोर की पदयात्रा का आज 33वां दिन है. पदयात्रा के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर तमिलनाडु में हुई घटना को लेकर सरकार पर जमकर बरस पड़े. उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि इस मामले में कुछ लोगों ने फेक वीडियो चलाया है, जिन लोगों ने फेक वीडियो चलाया उन पर निश्चित कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि तमिलनाडु में घटना हुई नहीं हैं. कुछ लोग यदि गलत वीडियो फैला रहें हैं इसका अर्थ ये नहीं है कि मजदूरों के साथ हुई घटना गलत है.
प्रशांत किशोर ने भी कुछ समय पहले इस मामले से जुड़े दो वीडियो पोस्ट किए थे. जिसके बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि मैंने दो वीडियो डाले हैं और मीडिया के माध्यम से बिहार और तमिलनाडु पुलिस को मैं चुनौती दे रहा हूँ कि यदि मेरे द्वारा डाले गए वीडियो फेक है, तो आप आकर मुझ पर केस कर दीजिए. दोनों वीडियो सब के सामने है. तमिलनाडु पुलिस ने भी वीडियो साझा की है और ये साबित हुआ है कि रेल में मारपीट की घटना हुई थी और उस मामले में गिरफ़्तारी भी की गई है.
कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हुए नीतीश कुमार : प्रशांत किशोर
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014-15 वाले नीतीश कुमार जिनकी मैंने मदद की थी और 2021-22 वाले नीतीश कुमार जिनका विरोध किया जा रहा है उन दोनों में जमीन - आसमान का अंतर है. आज वो कोई न कोई जुगत लगा कर कभी भाजपा के साथ तो कभी आरजेडी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बने हुए हैं. 2005 से 2012 के दौरान नीतीश कुमार ने बिहार को सुधारने के लिए कुछ प्रयास किए थे, लेकिन आज के नीतीश कुमार को बस अपनी कुर्सी की पड़ी है और वो अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.