सीवान(SIWAN): जन सुराज पदयात्रा के दौरान सीवान जिले के गोरेयाकोठी में जनता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बहुत लोगों को लगता है प्रशांत किशोर सरकार में आना चाहते हैं. अगर मुझे सरकार में आना होता तो इसके लिए मुझे पैदल चलने की कोई जरूरत नहीं थी. एक फोन करने पर सरकार में आ जाएंगे. अभी नीतीश कुमार की नाव डगमग रही है, बेचारे रोज मुझे बोलते हैं, कैसे भी मदद कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार में जाना होगा तो कल ही सरकार में आ जाएंगे. यह सरकार बनाने का अभियान नहीं है, यह व्यवस्था को बदलने का अभियान है. अगर बिहार को सुधारना है तो बिना समाज को जगाए हुए बिहार को नहीं सुधार सकते हैं, इसलिए सब कुछ दांव पर लगा कर अपना घर-परिवार और ऐशो-आराम छोड़कर यह काम करने निकले हैं. ताकि बिहार में एक नई व्यवस्था बनाई जा सके.
नीतीश कुमार की नाव डगमगा रही है, सरकार में शामिल होना होता तो एक फोन करते और कल ही शपथ ले लेते: प्रशांत किशोर
Published at:11 Feb 2023 12:16 PM (IST)