पटना(PATNA): दिल्ली में तेजस्वी यादव से लैंड फॉर जॉब’ मामले पर ED कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में ED उनसे तीखे सवाल पूछ रही है. तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पटना में आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ईडी और अन्य सरकारी जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने की नसीहत दी जा रही है.
‘ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करना बंद करो’-बिहार सरकार
पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास के सामने पोस्टर लगाकर केंद्र सरकार को गंदी राजनीति करने से बचने की नसीहत दी जा रही है. पोस्टर में बीजेपी की केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए लिखा है कि ‘ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करना बंद करो’. ‘मोदीजी देश का खजाना लूटनेवाले अपने पूंजीपति मित्रों के यहां ईडी और सीबीआई कब भेजेंगे ?. इसके साथ ही लिखा गया है कि ‘लालू परिवार सहित तमाम विपक्षी दल के नेता मिलकर ईडी और सीबीआई की मदद से हम विपक्ष विहिन भारत बनायेंगे’.
पोस्टर में क्या लिखा है ?. देखें
इस पोस्टर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की कार्टूनिक बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है. इसके साथ ही ईडी और सीबीआई को पिंजरा में कैद दिखाया गया है. जिसको विपक्षी नेता आजाद कर रहे हैं. तो वहीं पोस्टर के नीचले हिस्से में देश के बड़े बिजनेसमैन के साथ दुनिया के अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को हंसते हुए दर्शाया गया है.
बीजेपी कैसे देगी पोस्टर का जवाब
इस पोस्टर पर बीजेपी पार्टी सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम पर क्या पलटवार करती है. देखना काफी दिलचस्प होगा. इस पोस्टर में लिखी बातों को देखकर एक बात तो साफ है, कि बीजेपी चुप नहीं बैठनेवाली है. बीजेपी की ओर से भी इस तरह का ही करारा जवाब दिया जायेगा. और भी ताजा तरीन खबरों की जानकारी के लिए देखते रहिए हमारे बेवसाईट THE NEWS POST.