पटना(PATNA):बिहार की राजनीति इन दिनों पर पोस्टर पर आकर थम गई है. लगातार आरजेडी पार्टी की ओर से पोस्टर जारी कर विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. इससे पहले भी पोस्टर जारी कर केंद्र सरकार को सीबीआई और ईडी के गलत इस्तेमाल नहीं करने की सलाह की गई थी. एक बार फिर आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
पीएम कैंडिडेट 2024 नीतीशे कुमार हैं !
ऐसा हम नहीं बल्कि आरजेडी का ये पोस्टर कह रहा है. पोस्टर में केंद्र सरकार की सारी कमियों को गिनाया गया है. तो वहीं आरजेडी की ओर से 2024 के लिए अपना पीएम कैंडिडेट नीतीश कुमार को बनाया है. जिसमें लिखा है. पीएम कैंडिडेट 2024 नीतीशे कुमार हैं.
विपक्षी एकता पार्टी के नेताओं की तस्वीर के साथ नीतीश कुमार को सबसे आगे दिखाया गया है.
पोस्टर में विपक्षी नेताओं की तस्वीर के साथ नीतीश कुमार को सबसे आगे दिखाया गया है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी के अलावा एमके स्टालिन और के चंद्रशेखर राव को भी दिखाया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को प्रधानमंत्री घोषित नहीं करने की अपील बार-बार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता हो या महागठबंधन के दल बार-बार उन्हें पीएम कैंडिडेट घोषित करने पर तुले है. आपको बता दे कि एक दिन पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री का नारा लगाने के लिए साफ मना किया था. लेकिन रविवार की सुबह आरजेडी दफ्तर के बाहर नीतीश कुमार के सहयोगी दल की तरफ से ही यह पोस्टर लगा दिया गया है.