समस्तीपुर(SAMASTIPUR): मंगलवार के दिन समस्तीपुर जिले में पशु तस्करों की ओर से थानेदार की हत्या किए जाने के मामले को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
SHO की हत्या पर गरमाई बिहार की सियासत
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने राज्य में गुंडाराज को स्थापित कर दिया है. यही वजह है कि पुलिस अपराधियों को नहीं मार रही बल्कि अपराधी ही पुलिस कर्मियों की जान ले रहे हैं. सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है.