पटना (PATNA) : हाल ही में भाजपा को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं. इसी बयान पर नेता विरोधी दल बिहार विधान परिषद ने अब पलटवार किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश बाबू आप ही थे जिसने यह कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, मगर भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. आपने उसके खिलाफ जाकर भाजपा के साथ आ गए. आगे कहा कि आपको वह भी याद दिलाना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने आपको पिता के रूप में कंधा देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था. इतना ही नहीं अभी आप जिनके साथ हैं उनके मुखिया लालू प्रसाद यादव को भी कंधा देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था. जनता है सब जानती है. 2024 में आपको 0 सीट देकर बताएगी.
सीएम के भाजपा से साथ जाने के बयान को लेकर पर राजनीति तेज, नेता विरोधी दल ने किया पलटवार
Published at:30 Jan 2023 01:56 PM (IST)